उदित वाणी, जमशेदपुर: सोमवार को ग्रेजुएट महाविद्यालय की प्रिंसिपल डॉ वीणा सिंह प्रियदर्शी को बीएड के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अनुबंध विस्तार एवं वेतन बढ़ोतरी के लिए ज्ञापन सौपा. सभी बीएड विभाग के शिक्षक ने कहा कि उनका अनुबंध विस्तार 6 महीना से नहीं हुआ है और 3 महीना से वेतन भी नहीं मिला है. जिससे घर की आवश्यक वस्तुएं खरीदने में भी संकट हो रहा है. निवेदन किया गया कि कुलपति से आग्रह कर जल्द से जल्द अनुबंध विस्तार करने का आग्रह किया जाए.
कई बार चाईबासा एवं उच्च पदाधिकारी तक इसकी सूचना दी गई है, लेकिन इसका कोई प्रतिफल नहीं मिला. अब शिक्षक मंगलवार से काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे, ताकि शिक्षकों की पीड़ा को सभी लोग जान सकें. प्रतिनिधिमंडल में डॉ विशेश्वर यादव, डॉ अपराजिता, डॉ पूनम ठाकुर, डॉ जया शर्मा, डॉ मीनू, प्रो प्रियंका कुमारी, प्रो प्रीति सिंह, दीपिका कुजूर एवं अन्य शिक्षिकाएं शामिल थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।