उदित वाणी, जमशेदपुर: आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ऊर्जा जागरूकता पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आर एसबी ट्रान्समिशन के अरविंदम घोष, जया सिंह एवं सृष्टि कटोरे बतौर वक्ता एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे. अतिथियों का कॉलेज के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार तिवारी ने स्वागत किया.
टी एण्ड पी के प्रभारी डॉ विक्रम शर्मा ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का परिचय कराया. जया सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए ऊर्जा संरक्षण एवं जागरूकता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि ऊर्जा संरक्षण क्यों आवश्यक है एवं इस पर हमें जागरूक क्यों रहना चाहिए. मुख्य प्रशिक्षक के रूप में ऊर्जा संरक्षण एवं जागरूकता पर विस्तार से चर्चा करते हुए अरविंदम घोष ने कहा कि आधुनिक जीवन की कल्पना ऊर्जा के बिना नहीं किया जा सकता है. ऊर्जा का निर्माण एवं उसके किफायती प्रयोग पर चर्चा किया.
इसी क्रम में ऊर्जा संवर्षण, एवं रिनुएबल, इनर्जी के विभिन्न उपायों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि आज पृथ्वी वैश्विक ताप के प्रभाव से जूझ रहा है. इस प्रभाव से हम पृथ्वी को कैसे बचा सकते हैं, इस पर उन्होंने सभागार में उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण के लिए 12 मॉड्यूलों की प्रस्तुति दी गई. इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे छात्रों में से सफल छात्रों को प्रमाण पत्र दिया गया कार्यक्रम के अन्त में डॉ. विक्रम शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।