उदित वाणी, रांची: डा नटवा हांसदा झारखंड एकेडमिक कौंसिल जैक के नये अध्यक्ष नियुक्त किये गए. गुरुवार को स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया गया. डा हांसदा प्रभार ग्रहण करने की तिथि से तीन बर्षों के लिए जैक अध्यक्ष बनाये गए हैं. झारखंड सरकार के संयुक्त सचिव मोईनुद्दीन खान ने झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश से इस संबंध में अधिसूचना जारी की है. डा नटवा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची के रिटायर्ड प्रभारी प्राचार्य व स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन के पूर्व परीक्षा नियंत्रक के पद पर रह चुके हैं. ज्ञात हो कि विगत 18 जनवरी से यह पद खाली था.
जबकि 11 फरवरी से मैट्रिक व इंटर बोर्ड की परीक्षा निर्धारित है. वहीं जैक उपाध्यक्ष का पद अब भी रिक्त रह गया है. उपाध्यक्ष के लिए भरत बडऱ्ाइक के नाम का प्रस्ताव स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा भेजा गया था. लेकिन उनके नाम पर कई आपत्तियां मिलने के बाद उन्हें उपाध्यक्ष नहीं बनाया गया. बताया गया कि भरत बड़ाईक जैक उपाध्यक्ष के पद की अहर्ता पूरी नहीं करते हैं. बड़ाईक डुमरी कॉलेज के प्राध्यापक हैं. लेकिन डुमरी कॉलेज को किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा संबध्दता नहीं दी गई है और बड़ाईक कॉलेज जाने के बजाय रांची में ही अधिकतर समय रहते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।