उदित वाणी, जमशेदपुर: वैली व्यू स्कूल के वाइस प्रिंसिपल डॉ जे के पाण्डेय को डॉक्टरेट डिग्री से उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया. जेके पाण्डेय ने अपनी रिसर्च हिमालयन गढ़वाल विश्वविद्यालय में पूरी की. उन्होंने बहुत ही कठिन विषय गणित के टॉपिक मैथमेटिकल मॉडलिंग ऑफ डेवलपमेंट एंड परफॉर्मेंस ऑफ़ सिडुयलिंग इन फज्जी एनवायरमेंट बाय यूजिंग ह्यूरिस्टिक एप्रोच पर शोध प्रस्तुत किया.
यूनिवर्सिटी के कुलपति ने डॉ पाण्डेय के शोध की सराहना की. डॉ पाण्डेय ने बताया की रिसर्च बहुत ही कठिन था, लेकिन साकारात्मक सोच से कठिन से कठिन समस्याओं को हल करना सिखाता है. बताते चले कि पाण्डेय की तीन जरनल यूजीसी में छप चुकी हैं तथा साथ ही उनको ग्लोबल टीचिंग एक्सीलेंस के साथ बेस्ट मैथ टीचर का सम्मान भी मिला है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।