उदित वाणी, जमशेदपुर: डीबीएमएस करियर एकेडमी में प्रिंसिपल, प्रबंधन और शिक्षकों ने जूनियर छात्रों के साथ बारहवीं कक्षा के छात्रों को विदाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत जूनियर्स द्वारा प्रस्तुत गीत से हुई. फिर निवर्तमान बैच के छात्रों ने जीवंत रंगों की शानदार वेशभूषा के साथ रैंप पर वॉक किया. इस दौरान विद्यार्थियों केके विभिन्न खिताबों से नवाजा गया. उन्हें उनके प्रश्न और उत्तर दौर में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना गया.
बाद में छात्रों ने बॉलीवुड डांस नंबर्स पर नृत्य किया. कार्यक्रम के बाद दोपहर का भोजन हुआ. इस अवसर पर डीबीएमएस कैरियर अकादमी के प्रबंधन सदस्य, प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित थे. इस दौरान मिस्टर डीसीए ऋत्विक कुमार बने. मिस डीसीए दीपशिखा बनी. मिस्टर ऑल राउंडर मानस कुमार मिश्रा बने तो मिस ऑल राउंडर-तृषा चंदा बनीं. मिस्टर कंजेनियल -हिमांशु चक्रवर्ती बने. मिस ब्यूटीफुल स्माइल तलिया रेजवाना बनीं. बेस्ट ड्रेस्ड बॉय – अनस ख़ान बने. बेस्ट ड्रेस्ड गर्ल-आश्लेषा सिंघा रॉय बनीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।