उदित वाणी, जमशेदपुर: सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET PG) 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार 1 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा परीक्षा शुल्क 2 फरवरी तक जमा किया जा सकता है. इस बार परीक्षा शुल्क में ₹200 की बढ़ोतरी की गई है. समान वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अब परीक्षा शुल्क ₹1400 निर्धारित किया गया है.
परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिलासपुर समेत कई अन्य केंद्रीय और राजकीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्राप्त किया जा सकेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएगी, जो 13 मार्च से 31 मार्च तक तीन पारियों में होगी.
परीक्षा पैटर्न और समय
CUET PG 2025 में कुल 75 प्रश्न पूछे जाएंगे, प्रत्येक प्रश्न चार अंक के लिए होगा. साथ ही, नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) का भी प्रावधान रहेगा. सवालों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा. पिछली बार परीक्षा की अवधि 105 मिनट थी, लेकिन इस बार समय में 15 मिनट की कटौती की गई है.
CUET PG 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह आवश्यक जानकारी महत्वपूर्ण होगी. समय सीमा और परीक्षा के पैटर्न को समझकर उम्मीदवार अपनी रणनीति को बेहतर बना सकते हैं.सकेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।