उदित वाणी, जमशेदपुर : बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित होने का समय करीब आते देख जहां एक ओर छात्रों में भविष्य की चिंता बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर अभिभावकों की अपेक्षाएँ भी छात्रों पर दबाव बना रही हैं. ऐसे समय में जमशेदपुर में आत्महत्या की रोकथाम के लिए समर्पित ‘जीवन’ आत्महत्या निवारण केंद्र ने एक सराहनीय पहल करते हुए आईसीएसई और सीबीएसई बोर्ड के छात्रों और उनके माता-पिता को भावनात्मक रूप से मजबूत रहने और मानसिक संतुलन बनाए रखने का संदेश दिया है.
संस्था ने छात्रों को यह समझाने का प्रयास किया कि परीक्षा का परिणाम जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है. जीवन के स्वयंसेवकों और परामर्शदाताओं ने अभिभावकों और विद्यार्थियों छात्रों को आत्म-स्वीकृति, वैकल्पिक करियर विकल्प, और आत्महत्या जैसे घातक विचारों से दूर रहने के उपाय पर जोर दिया है.
“हर परिणाम एक अवसर है, न कि हार की मोहर,” यह संदेश संस्था ने प्रेरणादायक दिया सन्देश जारी किया है. अभिभावकों को भी यह समझाया जा रहा है कि बच्चों की तुलना करने के बजाय उन्हें समझना और उनका मनोबल बढ़ाना ज्यादा जरूरी है.
जीवन संस्था के एक परामर्शदाता ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि छात्र परिणाम को जिंदगी का अंत नहीं, बल्कि एक अनुभव मानें. आत्महत्या किसी भी हालात का समाधान नहीं है. बातचीत और सहयोग से हर समस्या का समाधान संभव है.”
जीवन के फ़ोन 9297777499 या 9297777500 पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त, व्यक्ति २५, क्यू रोड, बिस्टुपुर पर स्थित जीवन केंद्र में आमने-सामने परामर्श कर सकते हैं. जीवन, जो आत्महत्या की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य सहायता के प्रति अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाना जाता है, वर्षों से वह संकटग्रस्त व्यक्तियों तक पहुंच रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।