उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (AIT) के छात्रों की टीम ने कोलकाता स्थित साइंस सिटी का शैक्षणिक भ्रमण किया. इस दौरान छात्रों ने विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हो रहे आधुनिक बदलावों, नवाचारों और आविष्कारों की जानकारी प्राप्त की.
विज्ञान के चमत्कारों को किया नमस्कार
भ्रमण के दौरान छात्रों ने साइंस सिटी के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया. उन्होंने इंटरएक्टिव प्रदर्शनों, थ्रीडी शो और रोबोटिक्स तकनीक को नजदीक से समझा. इस यात्रा ने विज्ञान के चमत्कारों और उनकी उपयोगिता को करीब से जानने का अवसर दिया.
पूर्व छात्र का सम्मान
आईटीसी सोनार बंगला और रॉयल बंगाल, आईटीसी में कार्यरत संस्थान के पूर्व छात्र विप्लव बंटी शुक्ला को इस अवसर पर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में संस्थान के उपनिदेशक सुजय कुमार, अमोल कुमार पॉल, अभिजीत कुमार सरकार, अक्षय कुमार नायक और आशीष सिंह उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।