उदित वाणी, नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2025 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह एडमिट कार्ड 13 से 20 मार्च तक होने वाली परीक्षाओं के लिए है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. बाकी के दिनों के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.
सीयूईटी पीजी परीक्षा के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
सीयूईटी पीजी 2025 की परीक्षा केंद्रीय और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों के पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 13 से 31 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एडमिट कार्ड में सावधानी बरतें
एनटीए ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे अपने एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखें और उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव न करें. अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती या कठिनाई हो, तो उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क से संपर्क कर सकते हैं. इसके लिए हेल्प डेस्क नंबर 011-40759000 या ईमेल helpdesk-cuetpg@nta.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है.
सीयूईटी पीजी एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें:
1. सबसे पहले एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/CUET-PG/ पर जाएं.
2. होमपेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
3. आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें.
4. सबमिट बटन पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
5. परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट जरूर लेकर जाएं.
अंतिम सलाह
एनटीए ने उम्मीदवारों को सलाह दी है कि वे परीक्षा से संबंधित लेटेस्ट अपडेट के लिए नियमित रूप से एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in और https://exams.nta.ac.in/CUET-PG/ पर नजर बनाए रखें. परीक्षा के दिन, उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ अन्य जरूरी दस्तावेज भी लाने होंगे और दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।