उदित वाणी, जमशेदपुर: शनिवार को एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ग्रेजुएशन नाइट समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में 198 विद्यार्थियों ने अपने उज्जवल भविष्य के सपनों को साकार करने की प्रतिज्ञा ली. समारोह का शुभारंभ अतिथि के रूप में उपस्थित जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन के प्रमुख व डॉ. संजय भुइयां, समाजसेविका कमला वेंकट, विद्यालय मैनेजिंग कमेटी की स्कूल मैनेजर डॉ. निर्मला शुक्ला, प्राचार्य मौसमी दास ने संयुक्त रूप से श्लोक वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
ग्रेजुएटिंग छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अतिथि डॉ. संजय भुइयां ने छात्रों को शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ कर्मठ बनने की सलाह दी एवं शिक्षक, अभिभावक, विद्यालय व संस्कृति का सम्मान करने एवं याद रखने को कहा, जिन्होंने उन्हें यहां तक पहुंचने में अहम भूमिका निभायी एवं उनकी खुशी में खुश हुए. डॉ. निर्मला शुक्ला ने छात्रों को याद दिलाते हुए कहा कि उनके लिए आज विद्यालय का अंतिम दिन नहीं बल्कि नई दुनिया में अपने निजी व्यक्तित्व के साथ सपनों को साकार करने के लिए प्रवेश करने का दिन है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।