उदित वाणी, कोलाबीरा : गम्हारिया-सीनी रेलखंड के बीच स्थित वीरबांस रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया. शव रेल पटरी के किनारे पड़ा था. मृतक की पहचान वीरबांस गांव निवासी शक्तिपद कुम्भकार (उम्र 35 वर्ष), पिता लखींद्र कुम्हार के रूप में हुई है. वह AKFL प्लांट पांच में मजदूरी करता था.
शव की स्थिति ने बढ़ाई रहस्यमयता
शव के दोनों हाथ और एक पैर कटा हुआ था. सिर पर गंभीर चोट के भी निशान थे. यह देख कर इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार, घटना के दिन शक्तिपद घर पर नहीं था, जिससे अनहोनी की आशंका पहले से ही जताई जा रही थी.
चांडिल जाने की बात कहकर निकला था युवक
मृतक सोमवार को अपने एक दोस्त के साथ बाइक से चांडिल गया था. दोस्त के मुताबिक, उसने शक्तिपद को चांडिल में छोड़कर वह अकेला वीरबांस लौट आया था. इसके बाद शक्तिपद का कोई पता नहीं चला और अगले दिन उसका शव रेलवे ट्रैक के पास मिला.
हत्या या दुर्घटना? जांच में जुटी पुलिस
हाथ-पैर कटे होने और सिर पर गंभीर घाव के चलते लोगों में हत्या की आशंका गहराई है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रेल हादसा था या सुनियोजित हत्या. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।