उदित वाणी, पटमदा : बोड़ाम थाना क्षेत्र के कुईयानी पंचायत अंतर्गत बाघरा गांव के झिंझिरगोड़ा में सोमवार की रात एक 35 वर्षीय महिला विनीता सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतका के पति सदानंद सिंह ने बताया कि दोनों पोड़ोगोड़ा स्थित एक ईंट भट्ठा में मजदूरी करते थे जो घर से करीब चार किलोमीटर दूर है.
सोमवार की शाम काम से लौटने के बाद विनीता शराब के नशे में भूखे पेट सो गई. रात करीब 10 बजे जब पति ने उसे जगाने की कोशिश की तो वह नहीं उठी. इस पर पति को आशंका हुई कि उसकी मौत हो चुकी है. मंगलवार सुबह पुलिस को सूचना दी गई.
शव का पोस्टमार्टम, मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भिजवाया. पोस्टमार्टम मंगलवार दोपहर तक पूरा किया गया. बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार ने बताया कि महिला की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. न तो किसी बीमारी का लक्षण दिखा और न ही शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान हैं. सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा.
चाचा ने लगाया पति पर हत्या का आरोप
महिला के चाचा सर्वेश्वर सिंह, जो नीमडीह थाना क्षेत्र के चालियामा गांव के निवासी हैं, ने बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विनीता के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका था और उसकी शादी उन्होंने ही बाघरा में करवाई थी. शादी के बाद से पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे. सोमवार को भी झगड़ा हुआ था. सर्वेश्वर का दावा है कि उनके दामाद सदानंद सिंह ने ही विनीता की पीट-पीट कर हत्या की है.
उन्होंने यह भी बताया कि घटना की सूचना उन्हें सीधे नहीं दी गई. पड़ोस की एक महिला, जो रिश्ते में भागिनी है, ने फोन कर उन्हें सूचना दी. इसके बाद वे सीधे पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे. उन्होंने कहा कि बुधवार को बोड़ाम थाना में लिखित शिकायत दी जाएगी. विनीता के चार बच्चे हैं – एक बेटी और तीन बेटे.
एक ही दिन में दो मौतें, भाई की भी गई जान
विनीता की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. घटना की खबर सुनते ही मृतका के सगे भाई को हार्ट अटैक आया जिससे उसकी भी मंगलवार को मौत हो गई. उसकी उम्र लगभग 24 वर्ष थी. यह घटना परिवार के लिए दोहरी त्रासदी बनकर सामने आई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।