उदित वाणी, जमशेदपुर: शहर में अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए, जब बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू स्थित प्रमकुंज में एक अकेली महिला को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. घटना सोमवार को दोपहर में उस वक्त हुई, जब पी. नागमनी नामक वृद्ध महिला घर पर अकेली थीं.

जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो बदमाशों में से एक खुद को फ्रीज साफ करने वाला बताकर महिला के घर में दाखिल हुआ. घर में घुसते ही उसने महिला पर नशीला स्प्रे छिड़का और बेहोश करने से पहले ही उनके हाथ से दो सोने के कंगन खींच लिए. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए.

पूरा मामला घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें दोनों बदमाशों की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं. एक बदमाश मेन गेट से घर में घुसा, जबकि दूसरा बाइक समेत बाहर गली में रेकी करता रहा.
सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि घटना पूर्व नियोजित लग रही है और अपराधियों ने पहले से रेकी कर रखी थी. पीड़िता पी. नागमनी रेलवे में कार्यरत स्वर्गीय कर्मचारी की पत्नी हैं. उनके पति की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. बेटियों की शादी हो चुकी है और बेटा शहर से बाहर नौकरी करता है.
पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. मामले में जल्द खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।