उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के एल फोर-9 क्वार्टर में शुक्रवार रात दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां 23 वर्षीय भारती कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भारती सिदगोड़ा निवासी डेविड की पत्नी थी और गोलमुरी स्थित पेट्रोल पंप में काम करती थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारती ने घर में दुपट्टे से फंदा बनाकर आत्मघाती कदम उठाया। घटना के वक्त वह अकेली थी, क्योंकि डेविड की मां और भाई चाईबासा गांव गए हुए थे। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर वह बिना सूचना दिए गांव से सिदगोड़ा लौट आई थी और घर लौटने के बाद उसने यह कदम उठाया।
घटना के तुरंत बाद पड़ोसी और डेविड के दोस्त ने बताया कि भारती की सांसें चल रही थीं। आनन-फानन में उसे मर्सी अस्पताल, बारीडीह ले जाया गया, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उधर, मृतका के पहले पति अमित मुखर्जी, जिससे भारती ने 2017 में प्रेम विवाह किया था, ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि भारती की गला दबाकर हत्या की गई है और बाद में उसे फांसी पर लटकाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
सिदगोड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।