बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में सोमवार को हाईवे के किनारे एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान पाए गए हैं.
मृतक की शिनाख्त
मृतक की पहचान बोकारो सेक्टर 9 स्थित शिवशक्ति कॉलोनी के निवासी धनंजय कुमार के रूप में हुई है. धनंजय एक इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा चालक था. सोमवार को स्थानीय लोगों ने उसका शव हाईवे के पास खेदाडीह गोविंद तालाब के पास पड़ा हुआ देखा. उसका ऑटो रिक्शा (टोटो) घटनास्थल से कुछ दूरी पर पड़ा मिला, लेकिन गाड़ी की बैटरी गायब थी. आशंका जताई जा रही है कि यह हत्या लूटपाट या किसी रंजिश के कारण की गई है.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की दुकानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें धनंजय के साथ दो अन्य लोग दिखाई दिए. पुलिस ने फोरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंचकर जांच की. धनंजय शिवशक्ति कॉलोनी में अपनी ससुराल में रहता था.
दो हत्याओं से क्षेत्र में दहशत
इस घटना के एक दिन पहले, पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर में अपराधियों ने एक ईंट भट्ठा संचालक की हत्या कर दी थी. महज दो दिनों में हुई दो हत्याओं से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है.
दूसरी हत्या की घटना
सोमवार को बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में कोनार नदी से एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान राजा बाजार निवासी सगीर अंसारी के रूप में हुई. परिवार वालों के अनुसार, सगीर पिछले दो दिनों से लापता था. वे बताते हैं कि सगीर मानसिक रूप से बीमार था और अक्सर घर से बाहर चला जाता था.
नदी में शव बहने की सूचना
परिजनों का कहना है कि सगीर की मौत नदी या बीटीपीएस डैम में गिरने से हुई हो सकती है. सोमवार को नदी में शव बहते हुए देखा गया, जिसे स्थानीय निवासी खिरुधर महतो ने बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
(IANS)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।