उदित वाणी, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले में इन दोनों सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सड़के अच्छी होने के कारण लोग रफ्तार पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं और अक्सर दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं. मंझारी थाना क्षेत्र के थई गांव के पास सोमवार को अपराह्न करीब 3 बजे तेज रफ्तार महिंद्रा एक्सयूवी 500 गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. तीखे मोड पर मुड़ने की बजाय गाड़ी सीधे आगे बढ़ गई और खाई में चली गई. इस सड़क हादसे में टोंटो गांव के 33 वर्षीय युवक गुलका बारी की मौत हो गई. गाड़ी को गुलका बारी स्वयं चला रहा था. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मंगलवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।