उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिलचस्प घटना सामने आई, जब कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट के आधार पर पकड़ा गया एक वारंटी पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया. इस घटना से कुछ देर के लिए पुलिस पदाधिकारियों में हड़कंप मच गया.
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने वारंटी को कोर्ट से जारी वारंट के तहत गिरफ्तार किया था और उसे वाहन से जुगसलाई थाना लाया जा रहा था. जैसे ही पुलिस वाहन थाना परिसर में पहुंचा, वारंटी ने चालाकी दिखाते हुए वाहन के पीछे का दरवाजा खोला और कूद कर फरार हो गया.
घटना के तुरंत बाद एएसआई और एक पुलिस जवान ने सतर्कता दिखाते हुए राहगीरों की बाइक का सहारा लिया और वारंटी का पीछा किया. वह थाना के पीछे स्थित बलदेव बस्ती की ओर भाग गया और एक घर में जा छिपा. पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे वहां से पकड़ लिया और वापस थाना ले आई.
बताया जा रहा है कि वारंटी वाहन की पीछे की सीट पर अकेला बैठा था, जिसका उसने फायदा उठाया. हालांकि पुलिस की तत्परता से उसे दोबारा गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।