उदित वाणी, जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत अवैध खनिज परिवहन, भंडारण और उत्खनन के विरुद्ध खनन टास्क फोर्स द्वारा निरंतर जांच अभियान संचालित किया जा रहा है. यह अभियान जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार चलाया जा रहा है.
दो ट्रैक्टर बालू के साथ जब्त, थाना को सौंपा गया
खनन विभाग की टीम ने बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में दो ट्रैक्टरों को बिना वैध परिवहन चालान के बालू लघु खनिज ले जाते हुए पकड़ा. दोनों वाहनों को जब्त कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया हेतु संबंधित थाना को सुपुर्द किया गया है.
कोकपाड़ा चेकनाका पर हाईवा में मिला ओवरलोड बालू
इसी क्रम में धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा चेकनाका पर एक हाईवा (वाहन संख्या JH05CK-6500) की जांच के दौरान चालान में दर्शाई गई मात्रा से अधिक बालू लदा पाया गया. इसे भी जब्त कर थाने को सौंप दिया गया है ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।