उदित वाणी, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधी नगर में बुधवार दोपहर पानी भरने के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट में तब्दील हो गया। इस झड़प में स्थानीय निवासी काली तिवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया।
काली तिवारी ने पड़ोसी प्रिया सिंह और कृष्णा की मां पर मारपीट का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक, टैंकर से पानी भरने के दौरान उनका छोटा भाई पाइप पकड़े हुए था, लेकिन प्रिया सिंह जबरन पाइप लेकर खुद पानी भरना चाह रही थीं। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला हिंसक हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने ईंट से काली तिवारी के सिर पर वार कर दिया।
घटना के बाद काली तिवारी ने बागबेड़ा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग नियमित जल आपूर्ति की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा ने क्षेत्र में उत्पन्न जल संकट पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने प्रशासन से पानी वितरण की सीधी निगरानी की मांग की है ताकि स्थिति और न बिगड़े।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।