उदित वाणी, घाटशिला: घाटशिला थाना क्षेत्र के बड़ाजुड़ी गांव में मंगलवार शाम एक पारिवारिक विवाद हिंसक हो गया, जब चाचा ने कुल्हाड़ी से भतीजे पर हमला कर दिया. इस हमले में गंभीर रूप से घायल भतीजा, राधेश्याम गोराई, को पहले घाटशिला अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया. वहां से हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने एमजीएम रेफर किया, जहां से परिजनों ने उसे बेहतर इलाज के लिए टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में भर्ती कराया.
पेट पर किया गया था हमला
स्थानीय लोगों के अनुसार, बड़ाजुड़ी के नीचे टोला निवासी सुभाष गोराई और उनके भतीजे राधेश्याम गोराई के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. मंगलवार को यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर सुभाष गोराई ने कुल्हाड़ी से राधेश्याम के पेट पर वार कर दिया. हमले के बाद राधेश्याम लहूलुहान होकर गिर पड़ा.
पुलिस कर रही है जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. चाचा सुभाष गोराई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं, राधेश्याम गोराई का इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल में जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।