महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजने वाला हरियाणा से गिरफ्तार
एक सप्ताह से हरियाणा में शहर की साइबर पुलिस थी मौजूद
उदित वाणी, जमशेदपुर: महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजने के मामले में शहर की साइबर पुलिस हरियाणा के सोनीपत में छापमारी करके आरोपी प्रशांत पटेल को गिरफ्तार कर सोमवार को जमशेदपुर लेकर आयी है. आरोपी जैनधर्म कांटा सोनीपत का रहने वाला है. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है जिसके माध्यम से वह महिलाओं को अश्लील वीडियो भेजने का काम करता था. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद उसने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. आरोपी का लोकेशन मिलने के बाद बिष्टुपुर की साइबर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये एक सप्ताह तक हरियाणा में कैंप किये हुये थी. वहां पहुंचने के बाद स्थानीय पुलिस का भी सहयोग लिया गया था. इसके बाद ही साइबर पुलिस प्रशांत पटेल तक पहुंच पायी थी. हालाकि गिरफ्तारी के समय आरोपी अपनी पहचान को छिपा रहा था. प्रशांत पटेल को हरियाणा से गिरफ्तार कर शहर लाने के बाद साइबर पुलिस ने उससे पूछताछ की. इस बीच उसने अपना अपराध भी कबूल कर लिया है. पुलिस को जांच में पता चला कि उसने सिर्फ एक महिला को ही नहीं बल्कि कई महिलाओं को इस तरह का वीडियो भेजा है. वह बिना पहचान वाले को ही वीडियो भेजा करता था. पुलिस ने सोमवार को प्रशांत का मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
अंडरग्राउंड हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गुजर रहे दो युवक झुलसे
जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना इलाके के परिसदन के समीप अंडरग्राउंड हाईटेंशन तार की चपेट में आने से वहां से गुजर रहे दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल मनु तिर्की ने बताया कि वह और उसका दोस्त सुबोध ठेकेदारी में सेंट्रिंग का काम करते हैं. काम के सिलसिले में एक मित्र से भेंट कर वापस घर लौट रहे थे कि तेज बारिश की वजह से दोनों भींग गए. बारिश कम होने पर दोनों पैदल ही परिसदन के समीप फुटपाथ पर पैदल जा रहे थे. इसी बीच अचानक अंडर ग्राउंड से बाहर निकले एक हाईटेंशन तार की चपेट में आ गए और दोनों बुरी तरह से झुलस गए. दोनों को बिजली के संपर्क में आए देख वहां से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह अलग किया.इसके बाद मनु तिर्की सुबोध के साथ पहले अपने घर गया फिर वहां से अपने मां पुष्पा तिर्की के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंचा जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. मनु तिर्की झाबरी बस्ती सोनारी का रहनेवाला है जबकि उसका दोस्त सुबोध खूंटाडीह का रहनेवाला है. मां पुष्पा तिर्की ने बताया कि एक फरवरी को उसका छोटा बेटा अज्जू तिर्की भी सर्किट हाउस के पास देर रात वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है. अब एक और बेटे के साथ भी ऐसी घटना घटने से वह काफी व्याकुल हो गई है और उसका रो -रो कर बुरा हाल है.
शराब के लिए पैसे मांगने का विरोध करने पर पत्नी को पीटकर किया घायल
जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुंइयाडीह ग्वाला बस्ती में शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर सिर फोड़ दिया.पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल रीता देवी ने बताया कि उसका पति रामाशीष यादव शराब पीने का आदी है. उसके चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटी है. अक्सर शराब के नशे में आकर मारपीट करता है. सोमवार को वह सुबह से ही शराब पीकर सोया हुआ था. दोपहर में उसे खाना खाने को उठाने गई उसके बाद वह किसी मित्र को 1000 रुपये की शराब लाने के लिए फोन कर रहा था. रीता देवी ने उसका विरोध करते हुए घर में खाने के लिए चावल- दाल नहीं होने की बात कही.इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और पति रामाशीष यादव ने रीता देवी की पिटाई की फिर खिड़की के पल्ले पर सिर पटक कर फोड़ दिया. घायल रीता देवी अपनी छोटी बेटी के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंची और अपना इलाज कराया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।