नाबालिग बच्चे ने खुद को फांसी लगाई, इलाज के दौरान मौत
उदित वाणी, जमशेदपुर: उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई मुंडा कॉलोनी डिमना रोड का रहने वाला अंश कुमार (12) ने अपने घर में फांसी लगा ली. घरवालों ने उसे फंदे से उतारा और टीएमएच लेकर गये. इलाज के क्रम में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत के बाद उलीडीह पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज शनिवार को भेजा है. अंश कुमार घर में अलग कमरे में सोया करता था. इसी तरह से शुक्रवार की शाम 7 बजे वह अपने कमरे में गया था.कुछ काम पडऩे परिवार के लोगों ने दरवाजा को खटखटाया, मालूम पड़ा कि दरवाजा भीतर से बंद है.
इसके बाद पड़ोसियों को सूचना देकर दरवाजे को तोड़ा गया. वह फंदे पर लटक रहा था, लेकिन उसकी सांस तब चल रही थी. परिजन तत्काल उसे लेकर टीएमएच पहुंचे और भर्ती कराया था. अंश के पिता का नाम हरदेव मंडल है. वे ट्रक चलाने का काम करते हैं. शुक्रवार की शाम को वे घर पर नहीं थे. मां और एक भाई ही घर पर था. घटना के बारे में अंश की मां की ओर से लिखित शिकायत उलीडीह थाने में दी गयी है. शिकायत में किसी तरह की आशंका व्यक्त नहीं की गयी है. कारणों का भी खुलासा नहीं किया गया है. घटना के संबंध में उलीडीह पुलिस ने एक अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.
घर में घुसकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास
गोलमुरी थाना अंतर्गत एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास करने का एक मामला थाने में दर्ज कराया गया है. मामले में आरोपी गोलमुरी नामदा बस्ती सी ब्लॉक मकान नंबर 12 के रहने वाले राहुल कुमार के खिलाफ दर्ज कराया है. घटना 24 मई की शाम 5 बजे की है, लेकिन मामला गोलमुरी थाने तक पांच दिनों के बाद शनिवार को परिवार के लोग लेकर पहुंचे. घटना के समय नाबालिग लड़की अपने घर पर अकेली ही थी. इस बीच ही आरोपी राहुल कुमार घर के भीतर घुस गया और उसके साथ जोर-जबरदस्ती करने लगा. नाबालिग के चीखने-चिल्लाने पर राहुल मौके से फरार हो गया.
राहुल को जब पता पता कि मामला गोलमुरी थाने तक पहुंच गया है. उसके बाद से ही वह फरार हो गया है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. साथ ही मोबाइल नंबर को भी ट्रैक पर लगाकर उसका लोकेशन लेने का प्रयास कर रही है.
चुनाव में व्यवधान डालने वाले 12 लोगों दर्ज हुआ मामला
परसुडीह थाना क्षेत्र के बूथ नंबर 163, 164, 167 और बूथ नंबर 168 में वोटिंग के दौरान व्यवधान डालने का आरोप लगाते हुये परसुडीह पुलिस ने 2 नामजद समेत कुल 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला विभागीय अधिकारी सनखू सोरेन के बयान पर दर्ज किया गया है. मामले में आरोपी करनडीह चौक के रहने वाले डेविड मासी, परसुडीह गोलपहाड़ी के रहने वाले बबलू सिंह और अज्ञात 10 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना के बारे में पुलिस का कहना है कि 27 मई को वोटिंग का काम चल रहा था.
इस बीच ही दोपहर 12.30 बजे आरोपियों ने ठीक बूथ के सामने से टेंपो खड़ी कर दी थी. इस कारण से वहां पर वोटिंग करने आये लोगों को व्यवधान होने लगा था. इस दौरान लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गयी. घटना के संबंध में पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का एक मामला दर्ज किया है.
600 ग्राम गांजा के साथ एक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गोविंदपुर के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार अग्रवाल ने 27 मई की रात के 11 बजे मिले गुप्त सूचना के आधार पर परसुडीह के बारीगोड़ा गायत्रीनगर के रहने वाले धर्मवीर सिंह के घर पर छापेमारी करके उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 600 ग्राम गांजा भी बरामद किया है. इसके बाद थाना प्रभारी ने आरोपी को गांजा के साथ परसुडीह पुलिस के सुपुर्द कर दिया. गोविंदपुर थाना प्रभारी रात के 11 बजे से 11.40 बजे तक आरोपी के घर पर रहे.
इस बीच वे किसी दूसरे मामले में छापेमारी करने के लिये गये हुये थे. आरोपी हाथ आ गया और उसके पास से गांजा भी बरामद किया गया. परसुडीह पुलिस ने घटना के संबंध में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि वह पहली बार गिरफ्त में आया है. वह गांजा की खरीद-बिक्री करने का काम करता है.
क्राइम की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
आशीष डे हत्याकांड में फैसला 10 जून को
https://uditvani.in/jharkhand/jamshedpur/ashish-dey-murder-case-june-10/
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।