उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र के लोधाशोली पंचायत अंतर्गत पांचमाइल गांव से करीब एक किलोमीटर दूर नहर किनारे जंगल में 19 वर्षीय युवक उदय गोप ने दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. काजू के पेड़ पर लटका शव देखकर शनिवार सुबह ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों ने घटना की सूचना तुरंत चाकुलिया थाना को दी. सूचना मिलते ही एसआई अजीत कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
सुबह घर से निकला, रात तक नहीं लौटा
लोधाशोली के पांचमाइल निवासी डोमन चंद्र गोप का इकलौता बेटा उदय गोप शुक्रवार सुबह बाइक लेकर घर से निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा. परिवार और ग्रामीणों ने उसकी तलाश शुरू की. कई बार मोबाइल पर फोन किया गया, लेकिन रिंग होने के बावजूद कॉल रिसीव नहीं हुआ.
सुबह बाइक मिलने पर हुआ खुलासा
शनिवार सुबह कुछ ग्रामीणों ने नहर किनारे एक बाइक खड़ी देखी. इसके बाद आसपास खोजबीन की गई तो कुछ दूरी पर काजू के पेड़ से युवक का शव लटका मिला.
प्रेम-प्रसंग की आशंका
मृतक घाटशिला के आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई करता था. ग्रामीणों ने आत्महत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की आशंका जताई है.
पुलिस जांच जारी
थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मृतक के मोबाइल की जांच की जा रही है. पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।