उदित वाणी, जमशेदपुर: आरआईटी थाना क्षेत्र की हाईवा कंपनी में फायरिंग और धमकी देने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों में संजीव कुमार झा और सर्वजीत शर्मा के नाम शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक अवैध देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, गोली के छर्रे और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (JH05BE/5847) बरामद की है. दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
शिकायत से खुला मामला
यह कार्रवाई हाईवा कंपनी के असिस्टेंट एचआर संजय कुमार गुप्ता की शिकायत पर की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि 4 जनवरी की रात लगभग 8 बजे, पूर्व सिक्योरिटी सुपरवाइजर समीर कुमार झा और वर्तमान क्षेत्रीय पदाधिकारी सर्वजीत शर्मा कंपनी में आए और सुरक्षा गार्ड के साथ गाली-गलौज की. गेट न खोलने पर उन्होंने फायरिंग भी की. इस घटना के बाद आरआईटी थाना में कांड संख्या-01/25 के तहत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस की मुस्तैदी और छापेमारी
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मानवीय सूचना के आधार पर 5 जनवरी को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया.
टीम ने ऐसे की कार्रवाई
छापेमारी दल में आरआईटी थाना प्रभारी विनय कुमार के साथ एसआई शशि भूषण सिंह मुंडा, पु.अ.नि. राज कुमार साहा, आरक्षी चंदन कुमार, उमा शंकर सिंह और आनंद मोहन शामिल थे.
क्या है फायरिंग के पीछे की मंशा?
फायरिंग और धमकी देने के पीछे आरोपियों का उद्देश्य क्या था? क्या यह पुरानी रंजिश का नतीजा है या किसी अन्य षड्यंत्र की शुरुआत? पुलिस की जांच से ही स्थिति स्पष्ट होगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।