उदित वाणी, जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी कोचाकुली बस्ती में पुलिस ने सोमवार सुबह एक किराए के मकान में छापेमारी कर अवैध पिस्टल बरामद की। इस मामले में पुलिस ने किराएदार दीपक साहू उर्फ भगना और हथियार बेचने वाले अजय कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि परसुडीह थाना प्रभारी मो. फैज अहमद को सोमवार सुबह करीब 8:45 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि कोचाकुली निवासी कृष्ण सिंकू के मकान में रह रहे किराएदार दीपक साहू के पास अवैध हथियार है। सूचना मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची और छापेमारी की।
तलाशी के दौरान दीपक साहू के घर के आलमारी से एक 7.65 एमएम की पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ में दीपक ने बताया कि तीन महीने पहले उसने हरहरगुट्टू के मुखिया छोटराय मुर्मू की हत्या की नीयत से पिस्टल खरीदी थी। उसने यह हथियार बागबेड़ा डीबी रोड स्थित दुर्गाबाड़ी मैदान के पास रहने वाले अपने मित्र अजय कुमार से 30 हजार रुपये में खरीदी थी।
दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अजय ने दीपक को पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की। पुलिस ने पिस्टल की जब्ती सूची तैयार कर दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अजय कुमार के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।