उदित वाणी, जमशेदपुर: एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा में हुई हवाई फायरिंग मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में उलीडीह सुभाष कॉलोनी का रहने वाला विश्वजीत सिंह उर्फ रॉकी सिंह (32) और राहुल कुमार सिंह उर्फ छोटू (28) शामिल हैं. ये दोनों पूर्व में भी आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्तौल, जिंदा गोली, स्मार्टफोन और एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
इस संबंध में बुधवार को सिटी एसपी कौशल कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित की. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तुरियाबेड़ा के डीडब्ल्यूपीएस स्कूल के पास ये अपराधी अवैध हथियार के साथ घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर सिटी एसपी को सूचित करते हुए ग्रामीण एसपी के दिशा-निर्देश पर एक छापेमारी दल का गठन किया गया. जब पुलिस ने तुरियाबेड़ा के पास पहुंचकर इन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें घेरकर गिरफ्तार कर लिया.
तलाशी के दौरान उनके पास से दो पिस्तौल, एक देसी कट्टा, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई. पूछताछ के दौरान दोनों ने कबूल किया कि 29 मार्च 2025 को उन्होंने हथियार के बल पर तुरियाबेड़ा में हवाई फायरिंग कर इलाके में दहशत फैलाने की कोशिश की थी. उनका उद्देश्य लवकुश कुशवाहा को डराना-धमकाना था.
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि पहले ये दोनों किसी अन्य गैंग के साथ काम कर चुके थे, लेकिन अब अपना अलग गिरोह बना रहे थे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।