उदित वाणी, रांची: सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में बीते 15 अप्रैल को हुई युवक की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चांडिल पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मृतक की पहचान मोहम्मद हुसैन (उम्र 30 वर्ष), पिता मोहम्मद सिराज, निवासी अंसारनगर, डेमडुबी के रूप में हुई थी, जो कबाड़ खरीदने का काम करता था.

तस्लीमा नेता के घर के पीछे मिली थी खून से सनी लाश
घटना 15 अप्रैल की दोपहर लगभग 2:30 बजे की है, जब ताजनगर स्थित तस्लीमा नेता के घर के पीछे की बाउंड्री में मोहम्मद हुसैन की पत्थर और ईंट से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सूचना पर पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और खून से सना पत्थर, ईंट तथा अन्य साक्ष्य बरामद किए.
पत्नी के बयान पर दर्ज हुई प्राथमिकी, छह नामजद आरोपी
मृतक की पत्नी अरीबा परवीन के बयान पर कपाली ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें मोहम्मद सहबान, साजन (पिता- साबिर) और अफाक को नामजद किया गया था. जांच के क्रम में तकनीकी साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें मोहम्मद सलाउद्दीन, मोहम्मद अब्दुल अंसारी उर्फ सोनू और मोहम्मद कलीम शामिल हैं.
हत्या में प्रयुक्त पत्थर, ईंट और मोबाइल फोन किए गए बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पत्थर और ईंट, मृतक मो. हुसैन का टूटा हुआ वीबो कंपनी का एंड्रॉयड फोन, सलाउद्दीन और सोनू के पास से अन्य दो एंड्रॉयड फोन, तथा मो. कलीम के पास से ओप्पो कंपनी का एक मोबाइल फोन बरामद किया गया. मो. सलाउद्दीन पूर्व में हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में आरोपी रह चुका है.
छापामारी में एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने निभाई अहम भूमिका
इस पूरे अभियान में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, चांडिल सर्कल इंस्पेक्टर अजय कुमार, कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार, कौशल कुमार, हीरालाल मुंडु, मनोज मिश्र समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और बलों ने अहम भूमिका निभाई. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को 17 अप्रैल को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामला अभी तलाशी और जांच के विभिन्न चरणों में है, जिससे अन्य संभावित कड़ियों की तलाश जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।