उदित वाणी, जमशेदपुर : उलीडीह थाना क्षेत्र के सुभाष कॉलोनी निवासी देव कुमार राय के नए घर में गृहप्रवेश के महज तीन दिन बाद ही चोरों ने धावा बोल दिया। एमजीएम थाना अंतर्गत इदलबेड़ा केंदडीह स्थित उनके नए घर में बीती रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे कीमती सामान की चोरी कर ली। चोरी की यह घटना 23 मई की देर रात घटी, जिसकी जानकारी देव कुमार को आज सुबह मिली।
जानकारी मिलते ही देव कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच के बाद अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस फिलहाल चोरों की तलाश में जुट गई है।
देव कुमार के अनुसार, वह हाल ही में इदलबेड़ा में नए घर का निर्माण कार्य पूरा कर गृहप्रवेश किए थे। परिवार के लोग धीरे-धीरे पुराने घर से सामान लाकर नए मकान में रख रहे थे। इसी क्रम में बीती रात चोरों ने सुनसान घर को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरी के बाद परिवार के लोग बेहद आहत और चिंतित हैं। उनका कहना है कि गृहप्रवेश के चंद दिन बाद ही इस तरह की घटना से मनोबल टूट गया है। फिलहाल मकान में रहना शुरू नहीं किया गया था, लेकिन घर में रखे सामानों की कीमत लगभग 50 हजार रुपये बताई जा रही है।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।