उदित वाणी, जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदाबस्ती में स्थित चर्चित डांगा परिवार के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपये की चोरी कर ली. घटना सोमवार देर रात की है. इस चोरी में परिवार के ही दो खास पहचान वाले लोगों का नाम सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. चोरी के आरोपियों में नामदाबस्ती गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के प्रधान त्रिलोचन सिंह राजा और करण शामिल हैं.
करण भुक्तभोगी परिवार का पड़ोसी है और उसका डांगा परिवार से वर्षों पुराना रिश्ता रहा है. बताया जाता है कि जब करण दो साल का था, तब से वह डांगा परिवार के सदस्यों के साथ खेलता-कूदता था. यहां तक कि उसके परिवार को घर बनाने के लिए भी डांगा परिवार ने जमीन उपलब्ध कराई थी. घटना के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था, क्योंकि ओंकार सिंह बिट्टू, सुक्खा और उनकी मां बलविंदर कौर पंजाब गए हुए थे.
सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपियों ने रात करीब डेढ़ बजे घर के पीछे एसबेस्टस की छत से प्रवेश किया और चार अलमारी तथा एक ट्रंक के ताले तोड़कर करीब ढाई लाख रुपये नकद और लाखों के गहने चुरा लिए. भागने के दौरान हुई आवाज से घर के चचेरे भाई जाग गए, जिससे चोरी का खुलासा हुआ.
भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि करण ने इस साजिश को रचा और राजा ने ताले काटने में उसकी मदद की. चोरी के दौरान करण रात में राजा के घर ठहरा था और उसके घरवाले उसकी गैरमौजूदगी को लेकर परेशान थे. घर से भागते समय करण चप्पल छोड़ गया और किचन में प्लास भी भूल गया, जिससे उसकी संलिप्तता उजागर हो गई. घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिससे दोनों की पहचान हो गई.
इस घटना के बाद से नामदाबस्ती और पूरे शहर में आक्रोश और निंदा का माहौल है. पुलिस तक अभी मामला नहीं पहुंचा है, लेकिन भुक्तभोगी परिवार के पंजाब से लौटने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।