उदित वाणी, जमशेदपुर : शहर के आजादनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आजाद बस्ती रोड नंबर 17 स्थित एक मकान में बीती रात चोरों ने धावा बोलते हुए करीब चार लाख रुपये के जेवरात और एक लाख रुपये नकद की चोरी कर ली। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है, जिसकी जानकारी मंगलवार को पड़ोसी द्वारा दी गई।
जानकारी के अनुसार, मकान में रहने वाली महिला गुरुवार को अपने मायके धातकीडीह चली गई थीं। इससे पहले उसका देवर परिवार समेत दरभंगा चला गया था, क्योंकि उसे सूचना मिली थी कि उसके ससुर को दिल का दौरा पड़ा है। इसके चलते पूरा घर बंद था।
महिला ने बताया कि वह रविवार को घर आई थीं, तब सबकुछ सामान्य था। लेकिन मंगलवार को जब पड़ोसी ने घटना की सूचना दी और वह घर पहुंचीं, तो देखा कि मुख्य गेट का ताला तो बंद था, लेकिन अंदर के सभी ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था।
महिला के अनुसार, चोरों ने घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात (जिनकी कीमत करीब 3 से 4 लाख रुपये बताई जा रही है) के साथ-साथ अलग-अलग स्थानों पर रखी नकदी भी उड़ा ली। नकद की राशि करीब एक लाख रुपये आंकी जा रही है। इसके अलावा चोर एक हस्ताक्षरित चेक भी अपने साथ ले गए हैं।
घटना की सूचना स्थानीय आजादनगर थाना को दी गई, जहां महिला की ओर से मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।