the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: टेल्को थाना क्षेत्र के चिन्मया स्कूल के पास मंगलवार रात एक महिला से चेन लूटकर बदमाश फरार हो गए. वारदात के दौरान स्कूटी सवार महिला राखी सिंह (टेल्को आस्था ट्विन सिटी निवासी) गिर गई, जिससे उनके हाथ में खरोंच आ गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया. बाइक चला रहे युवक ने हेलमेट पहना था, जिससे उसकी पहचान मुश्किल हो गई. घटना के बाद शोर मचाने पर लोग जुटे, लेकिन लुटेरे भागने में सफल रहे.
घायल महिला का पास के मेडिकल स्टोर में इलाज कराया गया. पुलिस को मामले की सूचना दी गई है, और बदमाशों की तलाश जारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<