उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक बुजुर्ग यात्री का दोनों पैर कट गया. भुवनेश्वर निवासी 59 वर्षीय ए.के. पांडा नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस में सवार होने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश उनके लिए जानलेवा साबित हुई.
जानकारी के अनुसार पांडा गुरुवार की सुबह वंदेभारत एक्सप्रेस से टाटानगर पहुंचे थे. स्टेशन से बाहर चाय-नाश्ता करने के बाद करीब 11 बजे वे एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंचे. तभी उन्हें जानकारी मिली कि राजधानी एक्सप्रेस पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर आ रही है. जल्दी में वे दौड़ते हुए पांच नंबर प्लेटफॉर्म की ओर बढ़े.
ट्रेन स्टेशन पर पहुंच चुकी थी और जैसे ही पांडा ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगे, ट्रेन रफ्तार पकड़ चुकी थी. इस प्रयास में उनका संतुलन बिगड़ गया और वे फिसलकर ट्रेन के नीचे आ गए. ट्रेन के पहियों से उनके दोनों पैर कट गए.
हादसे के तुरंत बाद स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें गंभीर अवस्था में रेलवे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें टी एम एच अस्पताल रेफर कर दिया गया.
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश न करें और पूरी सावधानी बरतें. हादसे की जांच की जा रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।