उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने गुरुवार को स्टेशन और ट्रेनों में सघन जांच अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान रेलवे अधिनियम के उल्लंघन में कुल 20 लोगों को पकड़ा गया.
आरपीएफ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, नौ यात्री बिना टिकट आरक्षित कोच में यात्रा करते पकड़े गए. वहीं, दो यात्रियों को आपातकालीन चेन पुलिंग करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया. इसके अलावा, सात किन्नर अनाधिकृत रूप से ट्रेन में यात्रा करते और यात्रियों से पैसे मांगते हुए पकड़े गए. कुछ पुरुष यात्री महिलाओं के लिए आरक्षित कोच में यात्रा करते भी पाए गए.
सभी पकड़े गए यात्रियों पर रेलवे कोर्ट में जुर्माना लगाया गया, जिसके बाद उन्हें छोड़ा गया. आरपीएफ ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा के दौरान नियमों का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. आरपीएफ की यह कार्रवाई ट्रेनों में बढ़ते अव्यवस्था और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई थी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।