उदित वाणी, जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जुगसलाई नया बाजार स्थित मास्को इंटरनेशनल नामक दुकान में छापेमारी कर अवैध रेलवे टिकट दलाली का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक सुधाकर साव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया.
आरपीएफ ने छापेमारी के दौरान एक लाइव तत्काल टिकट और पहले से तैयार किए गए 32 तत्काल टिकट जब्त किए हैं. इसके अलावा लैपटॉप, कंप्यूटर, प्रिंटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं.
आरपीएफ ने आरोपी के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. टीम इस बात की भी जांच कर रही है कि आरोपी द्वारा अब तक कितने लोगों को अवैध टिकट उपलब्ध कराए गए और इसमें कौन-कौन से नेटवर्क शामिल हैं.
रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों से अपील की है कि वे अधिकृत स्रोतों से ही टिकट खरीदें और किसी भी दलाल के झांसे में न आएं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।