the_ad id="18180"]
उदित वाणी, रांची : सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले युवक सुमन सौरभ को पुलिस ने गिरफ्तार किया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय एवं सदर डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मोरहाबादी मैदान से सुमन सौरभ को पकड़ा.
गिरफ्तारी के बाद रांची पुलिस ने उसे रामगढ़ पुलिस को सौंप दिया. बताया गया कि इस संबंध में मामला वहीं दर्ज हुआ है. बताया गया कि सुमन सौरभ ने सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया था. मामले में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और युवक को दबोच लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<