उदित वाणी, चांडिल: चांडिल थाना क्षेत्र में बीते दिनों मिले अज्ञात शव की गुत्थी आखिरकार सुलझ गई है. पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
शव मिलने के बाद पुलिस ने शुरू की जांच
21 फरवरी को चांडिल थाना अंतर्गत काटिया स्टेडियम के पास खेत में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की. मामले की तह तक पहुंचने के लिए तकनीकी व मानवीय साक्ष्यों का सहारा लिया गया.
मोबाइल चोरी बना हत्या की वजह
पुलिस जांच में 27 वर्षीय विक्रम मुंडा उर्फ टिक्का मुंडा, निवासी सियाडीह, नयाडीह (सरायकेला-खरसावां) की संलिप्तता सामने आई. पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह और मृतक सुखराम गोप एक ही कंपनी (क्रिस्टूल थर्माकॉल फैक्ट्री, फाटिया) में काम करते थे.
18 फरवरी को आरोपी ने एक नया मोबाइल खरीदा था, जिसे सुखराम गोप ने चोरी कर लिया. इसके साथ ही 9,500 रुपये भी गायब हो गए. इस घटना से गुस्साए विक्रम मुंडा ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सुखराम गोप की हत्या करने की योजना बनाई.
पत्थर से कुचलकर हत्या
रात में आरोपी और उसके साथियों ने सुखराम गोप को पकड़कर पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया पत्थर भी जब्त कर लिया है.
अन्य आरोपी अब भी फरार
फिलहाल, विक्रम मुंडा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, लेकिन इस हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही अन्य दोषियों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।