उदित वाणी, चाकुलिया: चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार वाजपयी कॉलोनी में शनिवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें सेवानिवृत शिक्षक के घर से बर्तन चमकाने के नाम पर उनकी पत्नी के गले से सोने की चैन चोरी हो गई. यह घटना उस समय हुई, जब महिला घर में अकेली थी.
चोरी का तरीका
जानकारी के अनुसार, सेवानिवृत शिक्षक अनंग महतो की पत्नी वीणापानी महतो के गले से लगभग नब्बे हजार रुपये मूल्य की सोने की चैन चोरी कर ली गई. चोरी करने के लिए दो अज्ञात युवक बर्तन चमकाने का बहाना लेकर महिला के घर में घुसे. महिला ने बताया कि उन्हें चैन के चोरी होने का अहसास तक नहीं हुआ.
चोरी के बाद की घटना
वहीं, सेवानिवृत शिक्षक अनंग महतो बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे, और उन्होंने दूर से देखा कि दो युवक उनके घर से बाहर निकल कर अलग-अलग रास्तों पर भाग रहे थे. इस पर उन्होंने तुरंत घटना की सूचना स्थानीय थाना को दी.
पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी संतोष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. इसके बाद एक लिखित सूचना भी स्थानीय थाना में दर्ज कराई गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।