बोकारो: बोकारो जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. बाइक सवार अपराधियों ने कार में सवार एक युवक को गोली मार दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ के सिरई गांव निवासी हेमलाल पंडित के रूप में हुई है. हेमलाल अपने पिता तुलसी पंडित के साथ झाड़-फूंक का काम कर बुधवार रात करीब 12 बजे किसी के घर से लौट रहे थे. दोनों कार से अपने गांव लौट रहे थे जब यह वारदात बारीडीह जंगल के पास हुई.
रास्ता पूछने के बहाने रोकी कार, फिर मारी गोली
बताया गया कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवाया. उन्होंने वंशी गांव का रास्ता पूछा. हेमलाल ने जैसे ही कार का शीशा नीचे किया, एक युवक ने बिना किसी झिझक के गोली चला दी. गोली लगते ही हेमलाल लहूलुहान हो गए. पिता तुलसी पंडित ने घबराकर गांव के लोगों को फोन किया.
विधायक पहुंचे पहले, पुलिस देर से
घटना की जानकारी मिलते ही उस समय पास ही एक शादी समारोह में शामिल हो रहे डुमरी के विधायक जयराम महतो तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने कई पुलिस अधिकारियों को फोन किया, लेकिन तत्काल कोई जवाब नहीं मिला. लगभग डेढ़-दो घंटे की देरी के बाद नावाडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
हत्यारों की तलाश जारी
मृतक के पिता तुलसी पंडित ने पुलिस को घटना का पूरा विवरण और आरोपियों का हुलिया बताया है. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है. अभी तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि तीनों हमलावर गोली चलाने के बाद बाइक पर सवार होकर जंगल की ओर भाग निकले. इस घटना ने स्थानीय पुलिस की तत्परता पर सवाल खड़े कर दिए हैं. जब एक जनप्रतिनिधि के बार-बार फोन करने पर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची, तो आम जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता और गहराई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।