उदित वाणी, चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चांडिल मुख्य बाजार स्थित न्यू कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराईं की हत्या में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। मकर संक्रांति के एक दिन पहले, 13 जनवरी को, स्टूडियो में पहुंचे बाइक सवार दो अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।
घटना के बाद परिजनों ने दिलीप को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रविवार को चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद कुमार बिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि इस हत्या की साजिश मृतक के बेटे राकेश गोराईं ने रची थी।
सुपारी किलिंग: 65 हजार में पिता की हत्या
एसडीपीओ के अनुसार, राकेश गोराईं ने पंचवटीनगर सोनारी के सुमित कुमार सोलंकी (19) और कैलाश कर्मकार (19) को 65 हजार रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। 13 जनवरी की सुबह दोनों अपराधियों ने बिना नंबर प्लेट वाली स्प्लेंडर बाइक से स्टूडियो पहुंचकर दिलीप गोराईं पर गोली चलाई और फरार हो गए।
पुलिस ने घटना के तुरंत बाद जांच टीम का गठन किया, जिसमें चांडिल अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार तिवारी, थाना प्रभारी दिलसन बिरुआ और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। जांच के दौरान प्रयुक्त बाइक और अपराधियों के कपड़े बरामद किए गए, लेकिन हत्या में इस्तेमाल हथियार अभी बरामद नहीं हो सका है।
सख्त पूछताछ में बेटे ने कबूला गुनाह
घटना के दिन पुलिस ने संदेह के आधार पर राकेश गोराईं से पूछताछ की थी, लेकिन साक्ष्यों के अभाव में उसे छोड़ दिया गया। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी, पुलिस को अहम सुराग मिले। अंततः घटना के पांच दिन बाद, राकेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस कांड का पर्दाफाश करने में पुलिस की मेहनत रंग लाई।
बाजार में दहशत, प्रशासन पर उठे सवाल
इस हत्या कांड से चांडिल बाजार में दहशत का माहौल है। वहीं, घटना के खुलासे में देरी से प्रशासन के प्रति लोगों की नाराजगी भी बढ़ी थी। रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में एसडीपीओ अरविंद कुमार बिन्हा, अंचल निरीक्षक अजय कुमार तिवारी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।