
उदित वाणी, जमशेदपुर : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में महिला से सोने की चेन छीनने वाले एक सक्रिय गिरोह का खुलासा करते हुए जमशेदपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल 8.053 ग्राम वजनी सोने की चेन, एक मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन सहित अन्य सामान बरामद किया है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला से दिनदहाड़े चेन छिनतई की घटना सामने आई थी। पीड़िता के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चारों अपराधियों को धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 8.053 ग्राम सोने की चेन, एक अपाचे मोटरसाइकिल जिसका उपयोग घटना में किया गया था, दो मोबाइल फोन और अन्य आपराधिक साक्ष्य जब्त किए हैं। पूछताछ के क्रम में इन अपराधियों ने पूर्व में भी कई छिनतई की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अब इनसे जुड़े अन्य मामलों की भी छानबीन कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गिरोह का मुख्य उद्देश्य राह चलती महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग करना था। ये लोग पहले इलाके की रेकी करते थे और फिर सुनसान स्थान या कम भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में वारदात को अंजाम देते थे।
इस सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी ने सिदगोड़ा थाना प्रभारी सहित पूरी टीम को बधाई दी है और कहा है कि जमशेदपुर पुलिस शहर में किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शने के मूड में नहीं है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
बरामद सामानों में 8.053 ग्राम वजनी सोने की चेन, एक अपाचे मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट), दो मोबाइल फोन, अन्य आपराधिक सामग्री
पुलिस का कहना है कि शहर में बढ़ती छिनतई की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है और अपराधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।