उदित वाणी, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना पुलिस ने मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी पिंटु कुमार के साथ लूटपाट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. यह घटना 13 अप्रैल की रात बारादवारी स्थित साईं अपार्टमेंट के पास हुई थी, जब स्कूटी सवार तीन अपराधियों ने पिंटु कुमार को रोका, उनके साथ मारपीट की और मोबाइल व पर्स छीनकर फरार हो गए.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बर्मामाइंस निवासी सुमीत कुमार और बारादवारी, सीतारामडेरा निवासी मनीष कुमार ओझा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, लूटा गया मोबाइल और एटीएम कार्ड बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार, घटना के बाद आरोपियों की पहचान गुप्त सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई. दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, तीसरे फरार आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि शहर में अपराध पर नियंत्रण के लिए नियमित गश्ती और निगरानी बढ़ाई गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।