उदित वाणी, जमशेदपुर: कपाली ओपी क्षेत्र में एक युवती से शादी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक की पहचान मानगो चेपा पुल के पास रहने वाले 29 वर्षीय मोहम्मद जहांगीर उर्फ जुगनू के रूप में हुई है.
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 23 अप्रैल को पीड़िता ने कपाली ओपी में मामला दर्ज कराया था. शिकायत में युवती ने आरोप लगाया कि मोहम्मद जहांगीर पिछले कई वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा था. लेकिन जब युवती ने विवाह की बात की तो आरोपी ने इंकार कर दिया और अब किसी अन्य लड़की से शादी करने की योजना बना रहा है.
युवती ने खुद को न्याय दिलाने के लिए पुलिस की शरण ली, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।