उदित वाणी, कांड्रा: सरायकेला थाना क्षेत्र के बसासई गांव में एक जमीन विवाद ने खूनी मोड़ ले लिया. खेतरो मोहन हेस्सा ने अपने छोटे भाई बुधन सिंह हेस्सा की लोहे के धुरमुश से पीटकर हत्या कर दी. विवाद शनिवार को इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर खेतरो ने अपने भाई पर हमला कर दिया.
पुलिस ने दिखाई फुर्ती
घटना के महज दो घंटे के भीतर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए खेतरो मोहन हेस्सा को हत्या में इस्तेमाल लोहे के धुरमुश के साथ गिरफ्तार कर लिया. सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल ने जानकारी दी कि जमीन बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था.
शिकायत पर हुई त्वरित कार्रवाई
हत्या के बाद मृतक के एक अन्य भाई चम्पाई हेस्सा ने सरायकेला थाना में शिकायत दर्ज कराई. इसके आधार पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम गठित की गई. मानवीय साक्ष्यों के आधार पर मामले का उद्भेदन कर खेतरो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पुलिस टीम की भूमिका
पुलिस टीम में सरायकेला थाना प्रभारी सतीश वर्णवाल, पुअनि ब्रजेश कुमार, पुअनि गार्दी सुंडी, सअनि ऋषि कुमार समेत अन्य सशस्त्र बल शामिल थे. पुलिस की त्वरित कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का संदेश गया है.
जमीन विवाद: गहराती समस्या
यह घटना केवल व्यक्तिगत हिंसा नहीं, बल्कि समाज में जमीन विवाद से जुड़े गंभीर मुद्दों की ओर भी इशारा करती है. ऐसे मामलों में समय रहते समाधान की आवश्यकता है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।