उदितवाणी, चांडिल : रेलवे यार्ड में एक दर्दनाक हादसे में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात गार्ड की मौत हो गई. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात भारी वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही गार्ड की जान चली गई.
पहचान और पृष्ठभूमि
मृतक की पहचान बिहार के समस्तीपुर जिले के पचभिंडा गांव निवासी रंजीत सिंह (उम्र लगभग 40 वर्ष) के रूप में हुई है. वह आधुनिक कंपनी में सुरक्षा गार्ड के रूप में कार्यरत था और हाल ही में उसे चांडिल रेलवे यार्ड में ड्यूटी पर नियुक्त किया गया था.
रंजीत की जिम्मेदारी कोयले की देखरेख और हाइवा सहित अन्य भारी वाहनों की एंट्री रजिस्टर करना था.
हादसे की स्थिति
बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान किसी अज्ञात भारी वाहन ने रंजीत सिंह को कुचल दिया. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे यह स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि वाहन की गति तेज रही होगी.
पुलिस जांच और कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही चांडिल आरपीएफ और नीमडीह थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. नीमडीह थाना प्रभारी संतन कुमार ने बताया कि हादसा चांडिल रेलवे यार्ड स्थित उगड़ीह क्षेत्र में हुआ है.
फिलहाल, आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि घटना के समय वाहन की पहचान की जा सके. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की तह तक पहुंचने में जुट गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।