उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. छोटा नगरा थाना क्षेत्र के बालिबा जंगल में पहले से बिछाए गए IED विस्फोटक में ब्लास्ट हो गया, जिसमें सीआरपीएफ के तीन जवान घायल हो गए.
घायल जवानों को रांची भेजा गया
ब्लास्ट के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने घायलों को सुरक्षित निकाला. गंभीर रूप से घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. घटना की पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने की है.
नक्सलियों की साजिश या गलती से विस्फोट?
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच में जुटी हैं कि यह विस्फोट नक्सलियों द्वारा योजनाबद्ध हमला था या पहले से बिछाए गए विस्फोटकों के कारण हुआ हादसा. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।