उदित वाणी, जमशेदपुर : वरीय पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में डकैती की साजिश रच रहे अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है. विशेष रूप से गठित पुलिस टीम ने छापेमारी कर 6 कुख्यात अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से 01 देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस तथा डकैती की योजना से जुड़े अन्य सामान बरामद किए गए हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी गोविन्दपुर क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदिग्ध स्थान पर छापा मारा, जहाँ से अंतरराज्यीय गिरोह के 06 सदस्य गिरफ्तार किए गए.
पूछताछ के क्रम में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे सुनियोजित तरीके से डकैती की योजना बना रहे थे. इसके अलावा, उनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले एक स्थानीय खरीददार को भी गिरफ्तार किया. आरोपी खरीददार के पास से चोरी के आभूषण बरामद किए गए हैं. उसे भी न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
गिरफ्तार अपराधकर्मियों में झारखंड और पड़ोसी राज्यों से संबंध रखने वाले कुख्यात अपराधी शामिल हैं, जिनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की भी जांच कर रही है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों की इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी. पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में अपराधियों के खिलाफ अभियान और तेज किया जाएगा.
पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके.यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और जनसुरक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।