उदित वाणी, आदित्यपुर: आदित्यपुर-02 स्थित एलटी-64 निवासी दिलीप कुमार के घर में हुई चोरी की घटना का आरआईटी पुलिस ने उद्भेदन किया है. त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपित युवक श्याम कालिन्दी (19 वर्ष) को गिरफ्तार किया.
चोरी का खुलासा और गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच तेज की और दिलीप कुमार के घर की घेराबंदी की. घर की तलाशी लेने पर पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिसने पूछताछ के दौरान चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया. युवक आदित्यपुर-02 के बालाजी टावर निवासी श्याम कालिन्दी है.
बरामद सामान और इसकी कीमत
पुलिस ने आरोपित के पास से चुराए गए सामान की बरामदगी की. इसमें सोने का कान का टॉप, चांदी का पायल, सोने की अंगूठी, सोने का गहना, पाँच रुपये नगद, ताला तोड़ने का रिंच और पलाश जैसी चीजें शामिल हैं. इन सामानों की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है.
आरोपी की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. इस मामले में सरायकेला के एसडीपीओ समीर कुमार सवईया ने पुष्टि करते हुए कहा कि दिलीप कुमार ने आरआईटी थाना में चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस के समय पर और प्रभावी कार्रवाई ने चोरी की वारदात का खुलासा किया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।