उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार की रात को RIT पुलिस को गश्ती के दौरान बड़ी सफलता प्राप्त हुई, जब उन्होंने चोरी की साजिश रच रहे दो शातिर बदमाशों को रंगे हाथ पकड़ लिया. ये दोनों युवक ऑटो से भागने की कोशिश कर रहे थे, जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया.
चोरी के औजारों के साथ गिरफ्तारी
पुलिस की जांच में यह पता चला कि पकड़े गए युवक पेशेवर चोर हैं जो सुनसान इलाकों में ऑटो खड़ा करके घरों का ताला तोड़ते थे और चोरी करते थे. पुलिस ने जब संदिग्ध ऑटो (JH05DR-3743) को रोका और जांच की, तो चौंकाने वाली चीजें सामने आईं. पुलिस ने ऑटो से ताला तोड़ने वाला कटर, प्लास, 12-13 नंबर का पाना और लोहे की पट्टी बरामद की. ये सभी चोरी करने के औजार थे, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि ये दोनों युवक चोरी की योजना बना रहे थे.
गिरफ्तारी के बाद खुलासे
पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने अपने नाम दीपक सरदार और आनंद अग्रवाल बताए. दोनों जमशेदपुर के बर्मामाइंस क्षेत्र के निवासी हैं और पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं. इनका तरीका बेहद शातिर था. ये युवक किसी सुनसान गली में ऑटो खड़ा करके घरों का ताला तोड़ते और कीमती सामान चुराकर उसी ऑटो में सवार हो जाते.
क्या पुलिस की गिरफ्तारी से पुराने मामलों का खुलासा हो सकता है?
गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई पुराने चोरी के मामलों का सुराग भी मिला है, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों शातिर चोरों के द्वारा और भी चोरी की वारदातें की गई होंगी.यह घटना पुलिस की सतर्कता और गश्ती की सफलता का उदाहरण है, जहां एक संदिग्ध ऑटो की जांच के दौरान पुलिस ने शातिर चोरों को पकड़ लिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।