उदित वाणी, आदित्यपुर: संगीन मामलों में वाँछित/आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आरआईटी पुलिस के द्वारा तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें कि आज न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में जीआर नंबर-1008/21 का आरोपी बन्तानगर बस्ती निवासी अजीत प्रमाणिक उर्फ अर्जुन का पुत्र मुन्ना प्रमाणिक तथा जनक राऊत का पुत्र रमेश कुमार राउत (कांड संख्या-177/21, दिनांक-06.10.2021, धारा-356,379,34 भा.द.वि. का वारंटी) का नाम शामिल है.
वहीं, रोड नंबर-एस/2, बाबा आश्रम कॉलोनी, आदित्यपुर-02 निवासी शंकर कालिन्दी के पुत्र मुकुल कालिन्दी की गिरफ्तारी जीआर नंबर-657/21, कांड संख्या-81/21, दिनांक-06.06.2021, धारा-341/323/506/504/34 भा.द.वि. के मामले में हुई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।