उदितवाणी, कांड्रा: सरायकेला-खरसावां जिले में फरार वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राजनगर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कौन-कौन गिरफ्तार हुए?
राम जोजो – कांड संख्या 19/24 के फरार वारंटी
जमबीरा हेंब्रम – चाईबासा न्यायिक दंडाधिकारी कोर्ट के गैर-जमानती वारंटी (केस संख्या 145/2024)
सहदेव महाकुड़ – सरायकेला-खरसावां सीजीएम कोर्ट के गैर-जमानती वारंटी (केस संख्या 91/2021)
पुलिस टीम की भूमिका
इन तीनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार के नेतृत्व में हुई. इस अभियान में महिला सहायक अवर निरीक्षक सिंनगो हेंब्रम, सहायक अवर निरीक्षक शिवनाथ सरदार और राजनगर थाने के सशस्त्र बल की अहम भूमिका रही.
पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों की धरपकड़ का अभियान लगातार जारी रहेगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।